Breaking News :

चाकूबाजी मामले में नपं अध्यक्ष का भतीजा गिरफ्तार


जांजगीर। मसीही मेला में मोबाइल कव्हर दुकान में तीन युवक पहुंचे और बिना रुपए दिए वहां से जा रहे थे, दुकान संचालक ने उनसे कव्हर के रुपए मांगे तो युवकों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, इधर वारदात के बाद पुलिस ने मामले में 10 युवकों व नाबालिग सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। मालखरौदा पुलिस के अनुसार इन दिनों मालखरौदा में मसीही मेला लगा है, जहां बड़ी संख्या में दूर दराज से भी लोग सामान बेचने के लिए आए है। मेला में बिहार के सिंघाचारी का रहने वाला युवक नरेश कुमार सहानी भी मोबाइल कव्हर और हेडफोन का दुकान लगाया है। 26 दिसंबर की रात लगभग 9.30 बजे वह दुकान पर था, इसी बीच उसके दुकान में पास मनोज महिलांगे वहां पहुंचा और मोबाइल कव्हर लेकर वहां से जाने लगा, तो नरेश ने उससे कव्हर के रुपए मांगे।


इससे नाराज मनोज के साथ आए अन्य दोस्तों ने दुकानदार से गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की न सिर्फ धमकी दी बल्कि चाकू से उस पर जाने लेवा हमला कर दिया, इधर मेले में चाकूबाजी होने की खबर मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित 11 आरोपियों के पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नपं अध्यक्ष का भतीजा भी शामिल है. पुलिस ने मामले में प्रकाश दिनकर (25) के अलावा मनोज महिलांगे (30), कैलाश बंजारे (24), महेन्द्र कुमार महिलांगे (21), अमन महिपाल (20), गुलशन कुमार महिपाल (20), गौरव महिपाल (20), अमित खुंटे (20), रतन महिलांगे (20), अरविन्द ढिल्लो (25) व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।