छत्तीसगढ़ से खाली हो रही राज्यसभा सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जा सकती है राज्यसभा..
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में जा सकती हैं. हालांकि यह फैसला अभी प्रियंका गांधी को ही लेना है. उत्तर प्रदेश चुनावों की प्रभारी रही प्रियंका गांधी, पंजाब और गोवा में भी सक्रिय रहीं थीं. पार्टी सूत्राें का कहना है कि प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में उनके व्यापक प्रचार अभियान को देखते हुए अब राज्य सभा में भेजा जाना चाहिए ताकि वे पार्टी का पक्ष मजबूती से रख सकें, साथ ही सदन के अंदर और बाहर केंद्र सरकार का बेहतर मुकाबला किया जा सके.
पार्टी के अनुसार प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में 167 रैलियों को संबोधित किया. कई रोड शो के जरिए उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया. वे वर्चुअल माध्यम से भी कार्यकर्ता के संपर्क में रहीं और चुनाव अभियान में प्रियंका गांधी की सक्रियता अन्य राज्यों में भी देखी गई. उनके कारण पार्टी का अभियान लोगों के बीच तक पहुंचा. पार्टी उन्हें राजस्थान और छत्तीसगढ़ से खाली हो रही राज्यसभा सीट से राज्यसभा में भेज सकती है.