Breaking News :

16 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी सहित सट्टा- पट्टी जब्त

रायपुर। जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर रायपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 16 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से नगदी रकम 18,780 रूपये तथा सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थानो की संयुक्त टीमो द्वारा सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।


कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है:-

01. थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 542/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी आकाश टण्डन पिता स्व. सुंदर लाल टण्डन उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1190/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


02. थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 543/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राहुल महानंद पिता प्रदीप महानंद उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 900/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


03. थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 544/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी बीरू निर्मलकर पिता परदेशी निर्मलकर उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 990/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


04. थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 545/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी रिंगराज कुमार पिता उदचंद कुमार उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 850/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


05. थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 154/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी विजय नागेश पिता टेकराम नागेश उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 600/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


06. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 270/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी मोह. जावेद पिता मोह. युसूफ उम्र 39 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 470/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


07. थाना मौदहापारा के अपराध क्रमांक 196/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी रामु राय पिता मोहन राय उम्र 53 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1580/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


08. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 271/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी ईमरान खान पिता रमजान खान उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1300/- एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


09. थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 368/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी आशीष यादव पिता स्व. शेखर यादव उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2310/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


10. थाना आजाद चैक के अपराध क्रमांक 246/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी प्रदीप यादव पिता पंछीलाल यादव उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1100/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


11. थाना गंज के अपराध क्रमांक 261/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी बिहारी लाल साहू पिता गुलाबचंद साहू उम्र 62 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 620/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


12. थाना गंज के अपराध क्रमांक 262/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राजा यादव पिता स्व. ननकूराम यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 630/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


13. थाना मुजगहन के अपराध क्रमांक 135/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी महेन्द्र जांगड़े पिता अमृतलाल जांगड़े उम्र 34 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1360/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


14. थाना राखी के अपराध क्रमांक 188/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी उत्तम बारले पिता मेहत्तर बारले उम्र 36 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1400/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


15. थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 396/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी मुकेश शर्मा पिता भारती लाल शर्मा उम्र 46 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2180/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।


16. थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 395/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1300/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।