पंकज तिवारी का हुआ निधन, 51 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, शोकसभा में शामिल हुए मित्र
रायपुर। एलआईसी अभिकर्ता आरएस शर्मा के छोटे भाई सेज बहार एलआईजी 750 निवासी 51 वर्षीय पंकज तिवारी का 7 अगस्त को निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर महादेव घाट मुक्तिधाम में किया गया।पंकज तिवारी, मुकेश तिवारी के बड़े भाई, हार्दिक तिवारी के पिता और वरुण, विकास के चाचा थे। वे अल्पायु में अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ गए। अंतिम संस्कार के बाद महादेव घाट में शोक सभा हुई। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
पंकज तिवारी के निधन पर आरके गुप्ता, मोहन मोरोने, पुनीत सोनी, विनीत सक्सेना, निरंजन अग्रवाल, देवेश त्रिवेदी, धनंजय मिश्रा, गुरु नारायण तिवारी, चंद्रशेखर धाबू, जितेन्द्र पाध्ये, मयंक गुप्ता, आलोक मुखर्जी और राजा भटनागर ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।