छात्राओं को ज्ञान देने वाला शिक्षक, शराब के नशे में धुत,पत्नी पर किया रॉड से हमला, मामला दर्ज
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मजरकट्टा से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. बता दे कि शिक्षक अपने पत्नी की हत्या कर दी है. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक अपने घर में शराब पीकर जाता था और मारपीट करता था. ऐसे ही एक दिन पत्नी ने शराब पिने से मन किया तो स्टील के रॉड से शिक्षक ने पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक का तबियत बिगड़ गया. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में केस दर्ज की गई है. आरोपी शिक्षक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.