Breaking News :

एसपी ने ली मीटिंग, जिले के बॉर्डर मे 24 घंटे लगातार चेकिंग करने के निर्देश

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना तथा चौकी प्रभारी की आगामी चुनाव की तैयारी व कार्यवाहियो की समीक्षा हेतु बैठक ली गई. उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के अतिरिक्त जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में कानून व्यवस्था तथा VIP ड्यूटी के दौरान लगातार सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए तथा प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम कार्यवाहियों को लगातार किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया.

थानों में लंबित स्थाई और गिरफ्तारी वारंट की लगातार तामिल हेतु निर्देश दिए गए तथा जिले की सरहदी सीमाओं पर लगातार नाकाबंदी कर अवैध धन एवं नशीली सामग्रियों पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए गए. चुनाव के दौरान बाहर से आने वाली फ़ोर्स के ठहरने की व्यवस्था उनके उचित बंदोबस्त तथा उनके डेप्लॉयमेंट को लेकर भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए.

आचार संहिता के दौरान तथा चुनाव के दौरान व EVM सुरक्षा के सबंध मे पुलिस को किन-किन बातों का पालन करना चाहिए तथा किस प्रकार का आचरण करना चाहिए इसको लेकर भी मास्टर ट्रेनर तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी आए प्रभारी को प्रशिक्षण भी दिया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को अनुभाग तथा थाना स्तर पर भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस संबंध में सतर्क एवं सावधान तथा प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया.