तालिबान ने अफगानिस्तान नया फरमान किया जारी, दाढ़ी नहीं रखने और ड्रेस कोड का नहीं पालन करने पर दी जाएगी मौत की सजा..
तालिबान(Taliban) ने अफगानिस्तान(Afghanistan ) के सभी सरकारी कर्मचारियों को दाढ़ी रखने और ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वालों को गोली मार दी जाएगी. नैतिक प्रचार मंत्रालय के प्रतिनिधि नए नियमों का अनुपालन कराने के लिये कल सरकारी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर गश्ती कर रहे थे.
हाल ही में तालिबान शासकों ने दर्जनों महिलाओं को कई उड़ानों में अकेले सवार होने से रोक दिया. क्योंकि वे पुरुषों के बगैर यात्रा करने वाली थीं. इसके अलावा महिलाएं और पुरुष को मनोरंजन पार्क में जाने के लिए अलग-अलग दिन तय किए है.
#अफगानिस्तान: तालिबान ने सभी सरकारी कर्मचारियों को दाढ़ी रखने और ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया है अन्यथा उन्हें गोली मार दी जाएगी। नैतिक प्रचार मंत्रालय के प्रतिनिधि नए नियमों का अनुपालन कराने के लिये कल सरकारी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर गश्ती कर रहे थे। #Taliban
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 29, 2022