इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर को नक्सलियों ने किया अगवा....
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से आज शुक्रवार को एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. मामला बेदरे थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के पास जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की भी खबर मिल रही है. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि कि घटना की सूचना मिली है, बताया गया कि ठेकेदार अंकित गुप्ता के कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत इंजीनियर पांडेवार का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है।इसकी तस्दीक की जा रही है.
बता दे कि बीते दिन हि नक्सलियों ने किया था IED ब्लास्ट किया था. जिसके चपेट में आने से 4 CRPF जवान घायल हुए थे. जिसका इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में जारी है.