आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने की बस्तर में नई रेल सेवा शुरु करने की मांग
रायपुर। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा की घोषणा के बाद एक बार फिर राजनीति शुरु हो गई है। कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने सरगुजा की तरह बस्तर से भी नई रेल सेवा शुरु करने की मांग की है। मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि रावघाट परियोजना बस्तर के लिए नई लाइफलाईन के रुप में देखा जा रहा है, लेकिन जानबूझ कर इस परियोजना में देरी की जा रही है। वे लगातार इस संबंध में सभी संबंधित विभाग को नोटशीट लिखकर काम में तेजी लाने के लिए कह रहे है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है। रेणुका सिंह सिर्फ सरगुजा की नहीं छत्तीसगढ़ की सांसद है। इसलिए उन्हे अपने क्षेत्र के साथ साथ बस्तर की ओर भी ध्यान देना चाहिए।