रेलवे ने ट्रेनों के रूट्स में किया बदलाव , ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री देखें पूरी खबर
उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे और ठंड के कारण पिछले कई दिनों से ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. वहीं, हर रोज कई ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. दरअसल नॉन इंटरलॉकिंग के काम समेत कई चीजों को लेकर प्रतिदिन कई ट्रेनें रद्द रहती है और कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव भी किया जाता है. दरअसल रेलवे की ओर से होने वाले डेवलपमेंट, मौसम में बदलाव या फिर बाकि दूसरे कारणों के चलते कई ट्रेनें रद्द की जाती है. दरअसल पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी, 2022 से रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर दो गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है.
दरअसल 25 जनवरी, 2022 से गाड़ी संख्या (092382) रतलाम दाहोद स्पेशल मेमू, दाहोद स्टेशन से वर्तमान समय 10.45 के जगह पर 10.25 बजे चलेगी. वहीं, 25 जनवरी, 2022 से गाड़ी संख्या (05831) वडोदरा कोटा स्पेशल पैसेंजर का दाहोद स्टेशन पर वर्तमान आगमन या फिर प्रस्थान 10.35 के स्थान पर 10.45 बजे होगा
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे कश्मीर घाटी में बारामूला-बनिहाल रेल सेक्शन पर बड़गाम और मजहोम स्टेशनों के बीच 23 जनवरी, 2022 से नदीगाम हॉल्ट स्टेशन की शुरूआत करेगी. वहीं 23 जनवरी, 2022 से नदीगाम हॉल्ट स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या (74614) बारामूला-बनिहाल, स्पेशल रेलगाड़ी संख्या (04618) सुबह 8.50 बजे जबकि वापसी दिशा में गाड़ी संख्या (74627) बनिहाल- बारामूला स्पेशल रेलगाड़ी संख्या (04619) शाम 4.53 बजे ठहरेगी. दोंनो दिशाओं में यह ठहराव 1-1 मिनट के लिए प्रदान किया जाएगा.
रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए काम बंद
वहीं, जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा स्टेशन के बीच रेलपथ मरम्मत कार्य के लिए समपार फाटक संख्या – 210 (भूरतल फाटक) 22 जनवरी, 2022 को 6 बजे से 28 जनवरी को 9 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा.
वहीं रेलवे के मुताबिक, 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस फुल ड्रैस रिर्हसल परेड के मौके पर और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन के मौके पर कुछ ट्रेनों के रूट्स में बदलाव और मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में रेलगाड़ी संख्या (04444) नई दिल्ली-गाजियाबाद मेल एक्सप्रेस स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या (14315) बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 23 जनवरी और 26 जनवरी को बारास्ता नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद होकर चलेगी.