हमने ममतामयी मां हीराबेन को खो दिया है : कौशिक
रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीरा बेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। और कहा कि हमने एक ममतामयी मां को खो दिया है, मां हीराबेन मोदी के निधन से समग्र देश दुखी है। हीराबेन मां मानवीय मूल्यों की प्रतीक थीं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीवन व कर्मयोग में प्रतिबिंबित होता है।उनके जीवन में विनम्रता, त्याग और दृढ़ प्रतिबद्धता की सीख मां हीराबेन ने प्रदान की है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने ईश्वर से पुण्य मां के आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें व इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,परिजनों,शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना की है।