तिल्दा : स्कूल छात्राओं ने खोला मोर्चा तो परीक्षा से ही कर दिया वंचित , क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें पूरी खबर
तिल्दा। अंबिकापुर के बाद अब रायपुर जिले के तिल्दा में स्वामी आत्मानंद स्कूल को कन्या शाला में अटैच किए जाने को लेकर छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि यहां 100 से अधिक छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। बता दें कि बतौली विकासखण्ड के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के विरोध में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इन छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। वहीं, परीक्षा से वंचित छात्रों ने कलेक्टर से गुहार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने शिक्षा अधिकारी से बात कर समस्या का समधान निकाले जाने का अश्वासन दिया था।