Breaking News :

पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर पर पेड़ गिरने से आवागमन हुई प्रभावित

तपेश्वर चन्द्रा जीपीएम ।  बारिश और तेज आंधी के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया। जिससे पेन्ड्रा मरवाही मुख्य मार्ग  पर  आवागमन बुरी तरह प्रभावित गया। जिसके बाद में ये देख  ग्रामीणों ने स्वयं ही पेड़ काट कर सड़क के बीच से हटाने लग गये है । पेड़ गिर जाने के कारण इस क्षेत्र के कई गांव में  विद्युत कनेक्शन ठप पड़ गए।

इससे लोग काफि परेशान नजर आ रहे है। सड़क पर बस गाड़ियों की लबी लाइन लगी हूई है। आज बुधवार  के दोपहर में पेन्ड्रा मरवाही मुख्य मार्ग में कुदरी गांव से लेकर पेन्ड्रा के भारत पेट्रोल टंकी तक आचानक बरिश के साथ आंधी तूफान चलने की वजह से कई जगह पेड गिर गये है तो कई जगह खंबे के तार टूट कर सड़क पर गिर गया है जिससे रोड़ में जाम कि स्थिती बन गई है। मार्ग बधित देख ग्रामिण तथा प्रशासन के लोगो द्वारा पेड़ को हटाया जा रहा है।