रेत के अवैध खनन और परिवहन में लगे 8 ट्रैक्टर जब्त , कोटमी चौकी पुलिस ने की कार्रवाई..
तपेश्वर चंद्रा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। अवैध रेत खनन व परिवहन पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 8 ट्रेक्टर को जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर खनिज विभाग को सौंपा है. पुलिस की कार्रवाई से रेत माफिया में दहशत देखने को मिल रहा है. अवैध रेत परिवहन की लगातार मिल रही शिकायत पर यातायात शाखा, थाना पेंड्रा, चौकी कोटमी की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए ग्राम सिलपहरी थाना पेंड्रा से 8 ट्रैक्टरों को अवैध तरीके से रेत खनन एवं परिवहन करते पाया गया.
इन सभी ट्रेक्टर को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा गया है. राज्य शासन के स्पष्ट आदेश के बाद बीते महीने जीपीएम पुलिस ने सोन नदी में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 6 ट्रेक्टरों पर माइनिंग एक्ट एवं 6 खाली ट्रेक्टर पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इससे पूर्व भी 2 प्रकरणों में 14 ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जा चुकी है.