तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का एक बार फिर से आइपीएल में खेलने का सपना साकार हो सकता है। आइपीएल 2022 के लिए होने वाली मेगा नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया और इसमें श्रीसंत को शामिल किया गया। इसका मतलब ये कि उन्हें इस नीलामी में हिस्सा लेने के काबिल समझा गया और उन पर बोली लगेगी। इस बार की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 1200 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 590 खिलाड़ियों को ही नीलामी में हिस्सा लेने के लायक समझा गया।
एस श्रीसंत ने इस बार नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था तो वहीं उन्होंने आइपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था। इस बार उन्होंने अपनी कीमत में भी कटौती की थी और वो घरेलू क्रिकेट में भी खेल रहे थे। उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआइ ने उन्हें शार्टलिस्ट कर लिया और वो 590 खिलाड़ियों में उन्हें जगह मिली। श्रीसंत ने आइपीएल में आखिरी बार साल 2013 में खेला था और फिर फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने की वजह से उन पर बैन लगा था। इसके बाद कोर्ट ने उनका बैन सात साल का कर दिया था और इसके खत्म होने के बाद से वो लगातार आइपीएल में खेलने की कोशिश कर रहे थे और इस बार उनका सपना एक बार फिर से साकार होने वाला है।
पंजाब किंग्स और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलने वाले श्रीसंत ने टी20 लीग के 44 मैचों में कुल 40 विकेट लिए थे तो वहीं 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य रह चुके श्रीसंत ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच में कुल 7 विकेट लिए हैं। वहीं 65 टी20 मैचों में उन्होंने अब तक कुल 54 विकेट लिए हैं। इसके इलावा 38 साल के इस गेंदबाज को केरल की टीम की तरफ से इस साल रणजी ट्राफी में हिस्सा लेने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोविड की वजह से इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अगर रणजी के इस सीजन का आयोजन होता है तो वो केरल के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।