Breaking News :

Jawan Box Office Collection Day 19: 19 दिन बाद भी जवान का जलवा कायम, कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

Jawan Box Office Collection Day 19: शाहरुख (Shahrukh)खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस (box office)की बादशाह बन गई है. पठान से लेकर बाहुबली 2 और सनी देओल की गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर (blockbuster)फिल्में अब जवान (young)के सामने पानी भरने लगी हैं. एटली की जवान ने कमाई के मामले में इन सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.