गाँव में दंतैल हाथी की धमक, ग्रामीण की ले ली जान
धमतरी। जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जानकारी के मुताबिक मगरलोड ब्लाक के चारभाटा गाँव में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। मृतक का नाम सुखराम कमार 45 वर्ष बताया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची है. ग्रामीणों को अलर्ट रहने कहा गया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस मामले में वन अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.बता दें कि धमतरी वनों और बांध के नाम से प्रचलित है. यहां का वातावरण हाथियों को खूब भा गया है. पिछले दो सालों से हाथियों का दल यहां आना-जाना कर रहा है. फिलहाल एक दंतैल हाथी उत्पात मचा रहा है. वन विभाग सिर्फ अलर्ट जारी कर अपना काम चला रहा है.