आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
हत्या कर सालों से फरार था आरोपी,अब आया पुलिस के गिरफ्त में
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या कर सालों फरार था आरोपी। मोबाइल नंबर बदल कर स्वजनों से संपर्क करता था, इस वजह से साइबर सेल उसका लोकेशन ट्रेस करने में सफल नहीं हो पा रही थी। लुकछिप कर आरोपित घर पहुंचा था, इसकी भनक लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपित ने स्वीकार किया है कि मृतक की पत्नी भी हत्या की योजना में शामिल थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम घाठाद्वारी निवासी इतवार सिंह की पत्नी कौशिल्या बाई का प्रेम संबंध गांव में रहने वाले विभिषण उर्फ घोसू के साथ था। इस बात की भनक इतवार को लग चुकी थी। शारीरिक रूप से कमजोर इतवार और उसकी पत्नी के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। रोज- रोज की खटखट से परेशान होकर उसने अपने पति की हत्या कर देने के लिए प्रेमी घोसू को उकसाया। प्रेमिका के कहने पर घोसू ने हत्या करने की योजना बना कर 21 जनवरी 2021 की रात को धोखे से इतवार को पानीपिया तालाब के पास बुलाया।
यहां पहुंचते ही उसने उस पर पहले चाकू से वार कर घायल कर दिया, फिर टांगी से उसकी जद्यन्य हत्या कर दी। लाश को तालाब किनारे छोड़ कर वहां से भाग निकला। इस दौरान हड़बड़ी में चाकू तालाब के पास ही गिर गया। जबकि टांगी को अपने घर में छिपा कर रख दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो इतवार सिंह पर संदेह गहराया और उसकी पतासाजी शुरू की गई, पर वह नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही। पुलिस को पता चला कि अपने स्वजनों से मिलने घर पहुंचा है।इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पहले ही पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।उसके बयान के आधार पर मृतक की पत्नी कौशिल्या बाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने विवेचना के बाद धारा 201 120 (बी), 34 की अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ दी है।