नक्सलियों ने पर्चा जारी कर तीन नेताओं को जान से मारने का फरमान किया..
दंतेवाड़ा। नक्सली आये दिन कुछ ना कुछ हरकत करती रहती है. नक्सलियों की माड़ डिवीजन ने एक पर्चा जारी किया है. पर्चे में तुलार पहाड़ को बेचने के नाम पर तीन लोगों को जनअदालत में सजा देने की बात लिखी गई है. कांग्रेस सरकार द्वारा तुलार पहाड़ और तुलार धाम को नष्ट करने का जिक्र किया गया है. मंगनार और तुलार मार्ग निर्माण के मामले में मंगनार के पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों के नामों का किया विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है. जिन्हें जन अदालत में सजा देने का नक्सलियों ने फरमान जारी किया है