बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता , बोलेरो से भारी मात्रा मे विस्फोटक किया जब्त
बेमेतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते रात पुलिस ने सुराना पेट्रोल पम्प के पास पेट्रोलिंग दौरान एक बोलेरो से भारी मात्रा मे विस्फोटक सामन मिला है. जिसके बाद पुलिस बोलेरो में बैठे सभी लोगो को पुछताछ के लिए गिऱफ्तार कर लिया है।
मीली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बेमेतरा क्षेत्र का है जहां बीते रात पुलिस पेट्रोलिग के लिए निकली थी जहां रात में सुराना पेट्रोल पम्प के पास एक्स्प्लोजिव वैन क्रमांक CG 04 NC 9877 आते दिखाई दी. जिसे रोककर पुलिस के द्वारा जांच कि गई तो वाहन से विस्फोटक शक्ति प्राईम 44 बक्स, शक्ति कार्ड DF वायर व एक बंडल भगवा रंग का लम्बाई 300 मीटर, . शक्ति कार्ड DF वायर व एक बंडल लाल रंग का लम्बाई 75 मीटर, एक लाल रंग का सेफ्टी फ्यूज वायर लम्बाई 05 मीटर जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.
पुछताछ में आरोपी ने बताया की अपना नाम सावन भास्कर पिता नेमचंद भास्कर उम्र 21 साल साकिन चाताखार थाना व जिला मुंगेली का रहने वाला बताया और बताया की विस्फोटक सोनू शर्मा निवासी सड्डू रायपुर का होना बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक सावन भास्कर के खिलाफ विस्फोटक अधि. 1884 की धारा 9(ख), विस्फोटक पदार्थ अधि. 1908 की धारा 5 के तहत कर्रवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए जेल भेज दिया है।