Breaking News :

नगर निगम की मनमानी से गोल बाजार के व्यापारी त्रस्त

 नगर निगम रायपुर द्वारा गोल बाजार के व्यापारियों को मालिकाना हक देने के संबंध में गोल बाजार व्यापारी महासंघ के सभी व्यापारियों की एक अति आवश्यक बैठक रखी गयी जिसमें सभी दुकानों के व्यापारी उपस्थित हुये तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम द्वारा जो विकास शुल्क लिया जा रहा है उसे अभी तक कम नहीं किया गया है तथा निर्माण शुल्क में भी कोई संशोधन अभी तक नहीं किया गया है। गोल बाजार की समस्त दुकानों के नाप जोख की प्रक्रिया निगम द्वारा आरंभ की गयी थी सिर्फ दो-चार दुकानों की नाप जोख करके अपनी बला टाल दी गयी है, त्रुटियों का सुधार अभी तक नहीं किया गया है जिसके लिये मीटिंग में तय हुआ कि मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शित किया जायेगा तथा आगे और आंदोलन करने की तैयारी की गयी ।


 इस संबंध में नगर निगम के सभी पार्षदों तक अपनी बात पहुँचाने की कार्यवाही महासंघ द्वारा की जा रही है। बैठक में विशेष रूप से अध्यक्ष धनराज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष अजय देवांगन, पुस्तक व्यापारी संघ से निसार अहमद, मोहम्मद करीम, साकिर अहमद, विवेक अग्रवाल, सन्नी माखीजा, जुगनू भाई, वकील भाई, उपाध्यक्ष राजा पंसारी, दिनेश साहू, कन्हैया सचदेव, राजेश वासवानी, जवाहर अग्रवाल, दिलीप पंसारी, गिरधर राव राउत, विनय गुप्ता, सुनील गोवानी, रत्नेश गुप्ता सभी कार्यकारणी सदस्यों सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे