विराट कोहली ‘महारिकॉर्ड’ से 1 कदम दूर! सचिन-जयसूर्या तक एक झटके में हो जाएंगे पीछे, बन जाएंगे नंबर-1
विराट कोहली कोहली जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरे तो वह अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे थे. इस खास दिन पर कोहली ने वो किया जो आज तक इस मुकाम तक पहुचने वाले 9 दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाए.विराट ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक ठोक दिया था. (Indian Cricket Team Instagram)इस खास मैच में शतक ठोकने के बाद विराट ने सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ा. सचिन ने 500 इंटरनेशनल मैच तक 75 शतक ठोके थे जबकि कोहली 76 शतक ठोक चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विराट ने मास्टर ब्लास्टर से कम पारियां खेली और उनसे ज्यादा रन ठोक दिए थे. (Indian cricket Team Insta)सचिन के इन रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने के बाद अब बारी है वनडे की. टेस्ट क्रिकेट में कहा जा सकता है कि विश्व में कोहली की टक्कर के एक दो खिलाड़ी हैं लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट अतुलनीय साबित हुए हैं. वनडे में विराट के आस-पास वर्ल्ड का कोई भी बैटर नजर नहीं आता है फिर बात चाहे शतकों की हो या औसत की. (Indian Cricket Team Instta)विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने से महज 1 शतक दूर हैं. रन मशीन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज 102 रन की आवश्यकता है. भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज करेगी. जिस फॉर्म में विराट कोहली हैं उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट इसी सीरीज में इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. (AP)1 शतक के बाद विराट केवल वनडे करियर में 13000 रन ही नहीं पूरे करेंगे बल्कि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड का भी शिकार कर लेंगे. इतना ही नहीं, रिकी पोटिंग से लेकर जयसूर्या तक सभी पीछे हो जाएंगे. विराट ने जिस तेजी से वनडे क्रिकेट में रन बनाए हैं उस अंदाज में क्रिकेट के विश्व इतिहास में कोई भी नहीं बना पाया है. (AFP)विराट कोहली ने अभी तक महज 274 मैच और 265 पारियों में 12898 रन ठोक दिए हैं. विराट 102 रन दूर हैं वह इस सीरीज में ही 13000 रन पूरे कर लेंगे और वर्ल्ड में नंबर-1 बन जाएंगे. इस दौरान कोहली के नाम सबसे तेज 13000 रन पूरे करने का ऐसा रिकॉर्ड दर्ज होगा जो विश्व के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल काम होगा. (AP)विराट के वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 46 शतकों की मदद से 57.3 की औसत से अबतक 12898 रन बनाए हैं. विश्व के मौजूदा खिलाड़ियों ने विराट के बराबर शतक नहीं लगाए हैं. विराट अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक ठोक चुके हैं. अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप और एशिया कप में कोहली बल्ले से किस अंदाज में नजर आते हैं.