आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक दर्जन लोग जख्मी
चूरू यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस मंगलवार सुबह चुरू के रतनगढ़ तहसील में पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल स्वामी ने बताया कि 30 श्रद्धालुओं से भरी एक बस श्रीगंगानगर से द्वारका जा रही थी. बस सोमवार की देर रात श्रीगंगानगर से रवाना हुई। सुबह करीब चार बजे लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चुरू जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बस में नोहर निवासी अधिवक्ता राहुल कौशिक ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बस में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। हादसे के बाद बस के दरवाजे ऊपर की ओर मुड़ गए। यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। राहुल कौशिक ने बताया कि 12 दिन के सफर के पहले दिन हादसा हुआ.