आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
छाती से जुड़े बच्चों को महिला ने दिया जन्म, 2 घंटे तक चला ऑपरेशन
महासमुंद। जैन नर्सिंग होम महासमुंद के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी चोपड़ा एवं उनके स्टाफ ने एक मुश्किल सिजेरियन ऑपरेशन को सफल बनाया है। इस ऑपरेशन में छाती से जुड़े बच्चों का जन्म हुआ। अस्पताल संचालक डॉ. स्मित चोपड़ा ने बताया कि इस ऑपरेशन में विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. योगिता राठी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. स्मित चोपड़ा व स्टाफ का सहयोग रहा। फिलहाल दोनों जुड़वा बच्चे एवं मां अभी स्वस्थ्य हैं। दोनों बच्चों का वजन 5 किग्रा है। उनकी ह्दय की धडक़न 130 रही। यह ऑपरेशन 2 घंटे तक चला।
जन्म के दौरान मां का पल्स रेट 68, बीपी 139-90 तथा एसपीओ 96 प्रतिशत था। बच्चों की आगामी इलाज के लिए तथा बच्चों को सफलता पूर्वक अलग करने के लिए राजधानी रायपुर स्थिति डीकेएस अस्पताल में भेज दिया गया है। ताकि शीघ्र ही दोनों बच्चों का इलाज प्रारंभ हो सके। ऑपरेशन के मुश्किल वक्त में सफलतापूर्वक डिलिवरी के लिए बच्चों के माता-पिता रत्ना नेताम-दसरू राम नेताम एवं उनके परिवार ग्राम जामपाली ने डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।