Breaking News :

छत्तीसगढ़ में नौतपा लगा, भीषण गर्मी से राहत पाने करे पेयजल का सेवन


रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज से नौतपा की भी शुरुआत हो चुकी हैं। नौतपा के शुरू होने के बाद प्रदेश में और भी भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश समेत पूरे देश में आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है। नौतपा के चलते मौसम विभाग ने अगले 9 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए हैं। लेकिन प्रदेश में कल से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते प्रदेश के कई स्थानों में नमी के कारण हल्की बारिश के आसार भी जताए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगी।