Breaking News :

अक्ति तिहार और माटी पूजन पर सीएम भूपेश बघेल किसान रुप में चलाया ट्रे्क्टर,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अक्ति तिहार और माटी पूजन दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुँच कर पारंपरिक धोती और कुर्ता पहनकर धरती माता की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। वहीँ उन्होंने खेत में ठाकुर देवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर उनका किसान वाला अवतार लोगों को देखने को मिला। अक्षय तृतीया के अवसर पर वे खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण करते दिखे। वहां उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन और जैविक दूध उत्पादन के लिए डेयरी का लोकार्पण भी किया। साथ ही डॉप्लर वेदर रडार की स्थापना के लिए भी शिलान्यास किया ।