CG: खेत में खड़ी गाड़ी में पुलिस को मिला कुछ ऐसा, देखकर उड़े होश
जांजगीर चांपा। जिले में पुलिस ने खेत में खड़ी गाड़ी से ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो गाड़ी लावारिश कड़ी थी। गाड़ी का चालक गायब था। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पिछली सीट पर गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया। गांजा करीब ढाई क्विंटल है। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने गाड़ी समेत गांजे को जब्त कर लिया है। अब पुलिस गाड़ी नंबर से उसके मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।