आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
मोबाइल टावर से बैटरी चोरी के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
झालावाड़। भालता थाना पुलिस ने बीएसएनएल मोबाइल टावर से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के असलपुर चौराहे से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चोरी की बैटरी बरामद कर ली गई है। आरोपी ने एक अन्य मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हेड कांस्टेबल गोवर्धनलाल ने बताया कि 16 जनवरी को कस्बे के समीप बीएसएनएल बीटीएस मोबाइल टावर से 24 सेल चोरी हो गये थे. जिसकी शिकायत बीएसएनएल एक्सचेंज के प्रभारी राधेश्याम मीणा ने की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के असलपुर चौराहे से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गयी. जिसमें जांच में मनोहरथाना निवासी फारूक उर्फ रिंकू (24) पुत्र रफीक मोहम्मद, सोहेल (20) पुत्र फकीर मोहम्मद को 24 एचबीएल बैटरी सहित गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूर्व में बारां और राजगढ़ जिले में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की बात कबूल की है. इस कार्यवाही में आरक्षक शीशराम, हेमंत कुमार, सियाराम व नाथूराम मौजूद रहे।