रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर दुर्ग और बस्तर संभागों में बीते 3 दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है. सरगुजा संभाग में अब तक सबसे कम बारिश हुई है. लेकिन अब सरगुजा संभाग में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सरगुजा संभाग के लगभग सभी जिलों में हैवी रैन का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का यलो और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ऐसा रहा शुक्रवार को प्रदेश का मौसम
बीते दिन शुक्रवार को राजधानी समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई और बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा, बालोद, में अच्छी बारिश हुई है। वहीं सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 1406 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं सरगुजा संभाग में सबसे कम बारिश हुई थी.
ऐसा रहा प्रदेश का तापमान:
आसमान से बरसी मौत
प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश के चलते एक तरफ किसानों में खुशी है तो वहीं नदी नाले उफान पर है. कई अलग-अलग स्थानों पर मवेशियों और लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने का मामला सामने आया है. बलरामपुर में मां-बेटे की खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
वहीं शनिवार सुबह जशपुर जिले के सोगड़ा गांव में खेत में रोपा लगा रही 5 लड़कियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. हालांकि सभी लड़कियों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद पांचों लड़कियों की हालात सामान्य है. उधर बलरामपुर जिले के बरतीकला और लुर्गीकला में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जहां तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई, इनमें गाय, बकरी और भैंस शामिल हैं.