रिश्तेदार के घर समधी ने किया मारपीट, थाने पहुंचा मामला
कोरबा। लड़की के लिए रिश्ता देखकर लाैटने के बाद खाने-पीने के दाैरान परिवार के समधी ने विवाद करते हुए अपने परिवार के लाेगाें के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में चार लाेगाें पर केस दर्ज कर लिया है। कटघाेरा थाना के अमझर गांव निवासी श्याम बाई सारथी अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने परिवार व रिश्तेदार के साथ धनिया गांव गई थी, जहां से वापस लाैटने के बाद घर में खाने-पीने का दाैर चल रहा था।
इस दाैरान श्याम बाई का समधी करमसाय जिसने शराब पी लिया था, उसने लड़की की शादी नहीं हाेने देने की बात कही। इस पर नाराजगी जताने पर करमसाय विवाद करने लगा उसने अपने परिवार से राजकुमार, दहराज, इटलेश काे बुला लिया। उन्हाेंने वहां पहुंचकर मारपीट की। सूचना पर 112 की टीम ने समझाइश दी तब भी वे नहीं माने।