Breaking News :

VIDEO: डीजे पर चढ़कर नाच रहे युवकों को लगा करंट, एक-दूसरे का हाथ लगने से चार आए चपेट में, एक की मौत

सिमरोल क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के डी़जे वाहन पर चढ़कर नाच रहे युवकों को करंट लगने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार युवक करंट की चपेट में आए हैं। एक युवक की मौत बताई जा रही है। 

 

जानकारी के अनुसार वीडियो सिमरोल क्षेत्र के मेमदी तालाब का बताया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सिमरोल क्षेत्र में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही थी। उसमें कई डीजे वाहन भी शामिल थे। डीजे पर यात्रा में चल रहे युवा थिरक रहे थे। दो वाहनों पर कुछ युवा ऊपर चढ़कर डांस कर रहे थे। अचानक एक युवक ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। वो वहीं चिपक गया। उसे छूने से तीन अन्य युवक भी चपेट में आ गए। घटना में एक युवक की मौत बताई जा रही है। घायलों में से दो का महू के अस्पताल में इलाज चल रहा है तो एक को इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि करंट के संपर्क में आए युवक को छूने से अन्य युवक को झटका लगा तो वो सतर्क हो गया और उसने नीचे आवाज लगाकर गाड़ी आगे बढ़ाने का इशारा किया है।