तकिए के नीचे रखें ये चीजें, धड़ाधड़ मिलेगी सफलताएं!
ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए हैं जो हमें जीवन की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाते हैं. ये समस्याएं कुंडली के ग्रह दोषों के कारण भी हो सकती हैं और वास्तु दोष के कारण पैदा हुई नकारात्मकता के कारण भी होती हैं. ऐसे में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय जिन्हें सोने से पहले करना होता है. ये उपाय है तकिए के नीचे कुछ खास चीज रखना, इससे जीवन में कई समस्याएं दूर होती हैं. तकिए के नीचे रखें ये चीजें - यदि कार्यक्षेत्र में अच्छा परफॉर्म करने में मुश्किल आ रही है या उन्नति नहीं मिल रही है तो सोते समय तकिये के नीचे गीता या सुंदरकांड रख लें. ऐसा करने से मन शांत रहता है और व्यक्ति के अंदर सकारात्मकता बढ़ती है. धीरे-धीरे इसका सकारात्मक असर उसके काम और उन्नति पर दिखने लगता है. - मंगलवार की रात को हरे कपड़े में साबूत मूंग बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह इसे या तो किसी कन्या को दे दें या दुर्गा मंदिर में मां के चरणों में रख आएं. ऐसा करने से बुध ग्रह शुभ फल देने लगता है और जल्द ही करियर में तरक्की मिलती है.
- जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष है वे रात को तकिए के नीचे मूली रखकर सो जाएं. सुबह यह मूली शिवलिंग पर चढ़ा दें. इससे राहु दोष के कारण काम बनने में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. - जिन लोगों को लगता है कि उनका समय अच्छा नहीं चल रहा है. रात में डरावने सपने आते हैं, अनिद्रा-तनाव की समस्या है वे तकिए के नीचे लोहे की चाबी या कैंची रखकर सोएं. इससे राहु-केतु का बुरा असर खत्म होगा और ये सारी समस्याएं दूर होंगी. - मंगल दोष के कारण कामों में रुकावटें आ रही है, मनमुताबिक तरक्की नहीं मिल रही है तो सोमवार के दिन तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी सी डब्बी रखकर सोएं. फिर अगले दिन ये सिंदूर हनुमानजी को अर्पित कर दें. तेजी से सफलताएं मिलने लगेंगी. आय भी बढ़ेगी.