रायपुर के युवक का दुर्ग में मर्डर, कातिल गिरफ्तार
भिलाई। रायपुर से दुर्ग बुलाकर बोल्डर पटकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को 6 साल बाद दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी। उसके खिलाफ न्यायालय से कई बार वारंट भी इश्यू किया हो चुका है।
दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 26 अप्रैल 2018 को रायपुर निवासी भकला उर्फ भोला की रेलवे कालोनी दुर्ग के बगल हत्या कर दी गई थी। जीआरपी भिलाई ने मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी तीतुरडीह कैलाश नगर दुर्ग निवासी मुकेश चौहान (22 साल) था। जीआरपी आरोपी मुकेश की लगातार हत्या के मामले तलाश कर रही थी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा था।
इस मामले में दुर्ग जिला न्यायालय से कई बार वारंट इश्यू हुआ, लेकिन पुलिस आरोपी को पेश नहीं कर पा रही थी। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसके लिए टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने चारों तरफ आरोपी का फोटो सर्कुलेट किया। इसके बाद सोमवार रात मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
![](../../images/whatsapp.png)