आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
शराबी अधीक्षक सस्पेंड: छात्रावास में शराबखोरी, सहायक आयुक्त ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा… दो कर्मचारी सस्पेंड…
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम के कोरजा प्री मैट्रिक छात्रावास में शराब पीने वाले अधीक्षक और एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। छात्रावास अधीक्षक हॉस्टल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और अपने साथियों के साथ शराबखोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे। दरसअल, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को शिकायत मिली थी कि कोरजा के बालक छात्रावास में अधीक्षक के द्वारा शराबखोरी की जा रही है। शिकायत के बाद सहायक आयुक्त ने 1 अगस्त की रात छात्रावास में दबिश दी।
इस दौरान प्रभारी अधीक्षक उत्तरा दिवाकर मूल पद शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर को हॉस्टल के कर्मचारी के साथ शराब पीते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उत्तरा दिवाकर और चतुर्थ श्रेणी दिनेश कोरी को सस्पेंड कर दिया गया। घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया में जमकर वायरल हुआ था।