Breaking News :

दहेज के लालच में इंसानियत को किया शर्मसार, विवाहिता को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा


जोधपुर। अभी तक सभी ने चारदीवारी के भीतर हो रही घरेलू हिंसा के मामलों के बारे में सुना होगा, लेकिन अब ऐसा मामला सामने आया है कि बीच बाजार में एक शादीशुदा महिला को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मानवता को शर्मसार कर दिया गया है. दहेज। इसका वीडियो भी सामने आया है।मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि विवाहिता को बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वालों ने अब चेतावनी दी है कि दहेज नहीं दिया तो जान से मार देंगे। इसके बाद विवाहिता को लक्ष्मणगढ़ के बाजार में लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा छोड़ दिया गया. उसका इलाज अलवर के अस्पताल में चल रहा है। घायल विवाहिता के मायके कामां क्षेत्र के जुहरा कस्बा में है और विवाहिता की शादी लक्ष्मणगढ़ में करीब दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।


कामां क्षेत्र में विवाहिता का वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने तत्काल प्रभाव से मानवता दिखाते हुए जुहरा थानाधिकारी जयप्रकाश को आवश्यक निर्देश देते हुए वीडियो की जानकारी ली. साथ ही लक्ष्मणगढ़ पुलिस को घटना को लेकर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मामला दर्ज कर मेडिकल कराया और आरोपी ससुर, देवर, सास व ननद को पकड़ लिया।