प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश शुरू
रायपुर: CG Weather Update छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। साथ ही सर्द हवाओं ठंड बढ़ गई है। वहीं कुछ इलाक़ों में बुंदा बंदी की भी खबरें हैं। पत्थलगांव में देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से यहां के तापमान में गिरावट आई है।
CG Weather Update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में 13 फरवरी तक अत्यधिक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का आधिकारिक बयान में कहा कि 13 फरवरी तक मध्य भारत में संभावित बारिश और तूफान की गतिविधि का संकेत देता है।
आपको बता दें कि बीते रविवार को प्रदेश में दोपहर तक गर्मी थी। लेकिन शाम होते ही अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी रायपुर में ठंडी हवाएँ चलने लगी, वहीं कुछ इलाक़ों में बुंदा बंदी की भी खबरें हैं। भाटापारा में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। बेमौसम बारिश और ओले से फसल भी ख़राब हुए हैं।