छत्तीसगढ़ में रिलीज हुआ राजमाता अहिल्या देवी का गीत,गायिका दीपिका धनगर और दीक्षा धनगर
रायपुर।छत्तीसगढ़ में रिलीज हुआ राजमाता अहिल्या देवी का गीत.इस गीत ने लोगो पर जान डाल दिया है.चारो तरफ राजमाता अहिल्या देवी के इस गीत की धूम मची हुई है. इस गीत की गायिका दीपिका धनगर और दीक्षा धनगर की आवाज में 31 मई को ' सुर बिहान ' के यूट्यूब चैनल में प्रसारित हुआ है। इसका प्रोड्यूसर डायरेक्शन भोजराज धनगर ने किया है। निर्माता मार्गदर्शन सुब्बाराव सावरकर है।