अभी जेल में ही रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत, मनीष सिसोदिया को भी राहत नहीं
नई दिल्ली 25 जुलाई 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने तीनों की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। वहीं वहीं सीबीआई वाले मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई गई है।
आपको बता दें कि शराब घोटाले में अऱविंद केजरीवाल अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके अलावा AAP से जुड़े कुछ अन्य लोग भी इस केस में जेल में बंद हैं। बीआरएस नेता के कविता भी इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।