छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन का सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हुई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, टीएस सिंहदेव मौजूद रहे. 6 जनवरी तक चलने वाले सत्र में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सरकारी विभागों में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण में देरी और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने की संभावना है.