अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों के निराकरण के लिए बैठक 26 जुलाई को
कांकेर। जिले में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय के वित्त एवं स्थापना प्रभारी अधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक 26 जुलाई दिन बुधवार को संध्या 3.30 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।