कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या,घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना सकरी बाईपास के पास की बताई जा रही है। कांग्रेस नेता का नाम संजू त्रिपाठी है। जिस कार में हत्या हुई है, उस में कांग्रेस महामंत्री लिखा है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये हैं। बिलासपुर पुलिस पतासाजी में जुट गई है।