शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया
अजमेर। अजमेर में शादी का झांसा देकर 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई शिकायत में कोर्ट ने आरोपी व उसके परिजनों पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गलत बयानी कराने का आरोप लगाया है. रामगंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना प्रभारी महादेव प्रसाद कर रहे हैं। रामगंज थाना पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता ने थाने में पेश होने के बाद तहरीर दी कि 13 मार्च 2023 को दोपहर करीब 2 बजे एक युवक उसे झांसा देकर घर से भगा ले गया. शादी। जैसे ही वह अपने घर से गायब हुआ, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही काफी समय तक उसे उसके ही घर में छिपाकर रखा गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे आरोपी युवक की मां और उसकी बहन ने धमकी दी थी कि उन्होंने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है और अगर उसने पुलिस को झूठा बयान नहीं दिया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.