आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
BREAKING: कार में भरकर ले जा रहे थे 63 लाख की सोने-चांदी, 5 गिरफ्तार…
महासमुंद। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 63 लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी जब्त की है। साथ ही पांच आरोपियों को पकड़ा है। ये कार्रवाई आईजी शेख आरीफ हुसैन के निर्देश पर महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई।
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव और आचार संहिता को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान जारी है। इसी कड़ी में 9 अक्टूबर को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छग ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। तभी खरियार रोड, ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की फारचुनर कार क्रमांक OD 0 E 9090 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।
वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया। कार में 3 व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (1) शंषुराम पटेल पिता माधव पटेल उम्र 40 वर्ष, सा अमठा, थाना केलामुण्डा जिला कलाहांडी, उड़ीसा, बगल में बैठे व्यक्ति ब्रजमोहन पिता देवराज मेहर उम्र 48 वर्ष, सा राजाखरियार, थाना राजा खरियार, जिला नुआपाड़ा, उड़ीसा और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मलय कुमार पिता नलीनी रंजन पण्डा उम्र 51 वर्ष, ग्राम चार बहाल कालाहंडी उड़ीसा का रहने वाले बताये।