एक बार फिर छत्तीसगढ़-तेलंगाना रूट बंद, लगातार हो रही बारिश
रायपुर। बस्तर संभाग के कई जिलों में रविवार से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जगदलपुर और बीजापुर में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके चलते जगदलपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नेशनल हाईवे पानी में डूब जाने के कारण एक बार फिर छत्तीसगढ़-तेलंगाना रूट बंद हो गया है। बीजापुर में तुमनार और दंतेवाड़ा में डंकनी नदी उफान पर है। इसके कारण शहर के पुल और कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जगदलपुर में गांगामुंडा वार्ड, रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड, धरमपुरा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पानी डूबे हुए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किया गया है। वहीं दंतेवाड़ा में डंकनी नदी के सामने बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। मौसम की खराबी के चलते एलायंस एयर की विमान सेवा भी रद्द कर दी गई है। रविवार सुबह जब हैदराबाद से जगदलपुर आने के लिए यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो एलायंस एयर ने फ्लाइट रद्द करने की घोषणा कर दी। इस दौरान करीब 70 यात्रियों को जगदलपुर व रायपुर जाना था। फ्लाइट रद्द करने के बावजूद यात्रियों को किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं दी गईं। इसके चलते हैदराबाद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी हुआ.