उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों का रुझान आना शुरू, BJP 241 पार, सपा ने भी लगाया शतक पार , अखिलेश बोले- इम्तिहान अभी बाकी है
उत्तर प्रदेश की सभी सीटों की मतगणा शुरू होने के बाद अब रुझान आना शुरू हो गया है, शुरुआती गिनती में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को बढ़त मिलती हुई दिख रही है, अब तक भाजपा 241 सीटों में आगे चल रही है,
वंही कांग्रेस 06, सपा 121, BSP 14 व अन्य 02 सीटों में अपनी जगह बना कर बैठे है, वंही दूसरी ओर पंजाब मे आम आदमी पार्टी चुनावी जंग में आगे बढ़ती हुई नज़र आ रही है,मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दो सीटों से पीछे है , पंजाब समेत उत्तरखंड, मणिपुर गोवा में कांग्रेस को कड़ा संघर्ष करना होगा।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूं तो सबकी दिलचस्पी है ही. इस बीच सबसे ज्यादा नजर मैनपुरी जनपद की करहल और गोरखपुर सदर की सीट पर है. कारण, करहल से अखिलेश यादव और गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. भाजपा के लिये योगी आदित्यनाथ और सपा के लिए उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जीतना बहुत जरूरी है.