Breaking News :

सफर कर रहे तीर्थयात्री की ट्रेन में मौत


कोरबा। श्री त्रिपुर तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन में कोरबा जिले के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई, जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। मौत के बाद यात्रा समिति ने शव ले जाने की व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण करीब 30 घंटे से ज्यादा समय तक शव के साथ अन्य यात्री सफर करने के लिए मजबूर हो गए। 38 घंटे के बाद शव को ट्रेन से लेकर परिजन कोरबा पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, भागीरथ बिस्वास (69 वर्ष) नाम के तीर्थयात्री अपनी पत्नी सुनीता के साथ 24 दिसंबर को 10 दिन के त्रिपुर तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। तेलंगाना में भागीरथ की तबियत बिगड़ी और ट्रेन के टॉयलेट में उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित यात्रियों ने बताया कि यात्रा समिति ने खाने-पीने के साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर काफी लापरवाही बरती। उन्होंने कहा कि रामेश्वरम में भी आउटर पर ट्रेन खड़ी कर दी गई थी, जिसे लेकर जमकर विवाद भी हुआ। वहीं तीर्थयात्री की मौत के बाद समिति ने शव को पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं की। उन्हें शव के साथ यात्रा करनी पड़ी। 38 घंटे बाद ट्रेन जब कोरबा पहुंची, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।