Breaking News :

1562 ईवेंट पर त्वरित कार्रवाई, एसपी ने की डायल 112 टीम की तारीफ

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा जिले में सेवारत डायल 112 टीम के सभी सदस्यों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कार्यालय के सभागार में डायल 112 की मिटिंग आहूत कि गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव (नोडल अधिकारी डायल 112) द्वारा जिले के समस्त डायल 112 की अधिकारियों एवं कर्मचारियो की समस्या सुनी व डायल 112 में 6 माह से लगातार डियुटी कर रहे कर्मचारियों को बदलने का निर्देश दिया गया।

डायल 112 को प्राप्त गंभीर एवं संवेदनशील ईवेंट में तय समय सीमा में पहुॅंच कर त्वरित सहायता हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112 के कर्मचारियों को शहर में अनजान व्यक्ति दिखे तो पूछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने व एक डायरी में नोट करने का निर्देश दिया गया। फिक्स स्टाॅपेज पाइंट को समय पर आवश्यकतानुसार बदलने तथा शहरी क्षेत्र के संवेदन शील क्षेत्र एवं धार्मिक स्थल के आसपास सतत रात्रि गस्त करने निर्देशित किया गया। डायल 112 के कर्मचारियों के अच्छे कार्य को देखते हुए उत्साहवर्धन के लिये अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं चालको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।