धनगर समाज चुनाव: अध्यक्ष उनको चुने जो समाज के लिए निछावर हो सके और समाज का विकास कर सके: सुब्बा राव सावरकर
रायपुर। धनगर समाज में अभी चुनावी मौहोल का रुझान चल रहा है। इसे देखते हुऐ सुब्बा राव सावरकर ने समाज वासियों से निवेदन किया है कि वोट उनको दे जो समाज के लिए हमेशा खड़े रहे। ऐसे व्यक्ति को वोट न दे जो समाज को खिलौना समझता हो।