छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
घोर कलयुग है भाई! भगवान पर भी हाथ सफाई करने से नहीं कतरा रहे चोर, सामने आया वीडियो
जांजगीर-चाम्पा। जिले के प्रसिद्ध मंदिर को आरोपियों ने पांचवी बार निशाना बनाया है. शुक्रवार की रात अज्ञात आरोपियों ने मंदिर का द्वार खोल कर दान पेटियों और माता के श्रृंगार की चोरी की है. आज सुबह मंदिर में आरती करने गए पुजारी और ट्रस्ट के सदस्यों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
