Breaking News :

लापरवाहों पर एक्शन : औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे कलेक्टर, लापरवाही बरतने पर BEO, CAC और प्रधान पाठक को शो कॉज नोटिस जारी….

बिलासपुर। जिले में कलेक्टर एक्शन मोड पर हैं. कलेक्टर वनीश शरण स्कूल के औचक निरीक्षण करने निकले. इस दौरान स्कूलों का नियमित मॉनीटरिंग नहीं किये जाने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर एक्शन लेते हुए बीईओ, सीएसी और प्रधान पाठक को शो कॉज नोटिस जारी किया है.

जानकारी के अनुसार, स्कूलों का नियमित मॉनीटरिंग नहीं किये जाने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने मस्तूरी बीईओ समेत सीएसी और प्रधानपाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें बीईओ अश्विनी भारद्वाज, सीएसी सूरजसिंह क्षत्रिय और प्रधान पाठक सुमन कुमार एक्का का नाम शामिल है.